ज्ञान गुण सागर/सागर। सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े शुक्रवार को बीना विधानसभा क्षेत्र के बाजारों में पहुंचीं और दुकानदारों से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाओ” और “जी.एस.टी. बचत उत्सव” को सफल बनाना हर व्यापारी और उपभोक्ता की जिम्मेदारी है। सांसद ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को जीएसटी छूट का लाभ अवश्य दें, ताकि यह अभियान जमीनी स्तर पर मजबूती से लागू हो सके। सांसद ने दुकानदारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का मूल मंत्र ही स्वदेशी को बढ़ावा देना है। आज जरूरत है कि आम जनता विदेशी उत्पादों के बजाय स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे, जिससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि छोटे व्यापारी और उद्योग भी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी बचत उत्सव केवल ग्राहकों को लाभ पहुंचाने का अवसर ही नहीं, बल्कि व्यापारियों के लिए विश्वास अर्जित करने का भी माध्यम है। यदि ग्राहक को यह अनुभव होता है कि दुकानदार जीएसटी छूट का लाभ उन्हें ईमानदारी से दे रहे हैं तो इससे व्यापारी और उपभोक्ता के बीच विश्वास का रिश्ता और प्रगाढ़ होगा। इस दौरान सांसद ने कई दुकानों पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और ग्राहकों से भी चर्चा की। उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे भी स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं। सांसद ने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाने से हमारे कारीगर, शिल्पकार और लघु उद्योग लाभान्वित होंगे। उपस्थित व्यापारियों ने भी सांसद को आश्वस्त किया कि वे जीएसटी छूट का लाभ ग्राहकों को देंगे और स्वदेशी को बढ़ावा देने में हरसंभव सहयोग करेंगे। सांसद ने कहा कि यदि यह अभियान सफल होता है तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।
सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने बीना नगर के दुकानदारों से किया डोर-टू डोर संपर्क-स्वदेशी अपनाओ और जी.एस.टी. बचत उत्सव को सफल बनाने का आह्वान