सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ एक पटवारी द्वारा क्षेत्रीय विधायक बृजबिहारी पटेरिया पर मारपीट व अभद्रता के आरोप लगाए जाने के बाद मामला गरमा गया है। पटवारी संघ द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद गुरुवार को देवरी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बताया गया कि प्रदेश लोक संस्कृति विभाग के तत्वावधान में मध्यप्रदेश में आदिवासी जननायकों पर आधारित नाट्य रूपांतरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गौरझामर में 12 से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दूसरे गौरझामर में पदस्थ पटवारी दुर्गेश चढ़ार ने नशे की हालत में आदिवासी जननायकों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जब स्वजातीय नीतेश गौंड ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई और कार्यक्रम आगे न करने की धमकी भी दी गई।
घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक बृजबिहारी पटेरिया को फोन पर दी गई तथा पुलिस थाना गौरझामर में शिकायत आवेदन भी प्रस्तुत किया गया। आदिवासी समाज का कहना है कि इस घटना से उनके जननायकों का अपमान हुआ है, जिसे पूरा समाज अपना अपमान मानता है।
आदिवासी समाज एवं भाजपा पदाधिकारियों ने मांग की है कि उक्त पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से पृथक किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आदिवासी समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।