Headlines

वायु सेवा दिवस पर विशेष आयोजन

शेयर करें

एनसीसी के माध्यम से मिला करियर निर्माण का मार्गदर्शन

सागर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमुनिया चिखली में वायु सेवा दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें देवरी नेहरू कॉलेज के पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व और इससे जुड़ी करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स संदीप पाठक, दीपक भारके, छोटे सेन, राजेन्द्र कुर्मी, रिशव साहू और राज कोष्टि ने छात्र-छात्राओं को बताया कि एनसीसी न केवल अनुशासन का पाठ पढ़ाती है, बल्कि यह जीवन, शिक्षा और करियर में सफलता के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि एनसीसी के माध्यम से छात्र अग्निवीर योजना, वायु सेना, थल सेना और जल सेना जैसी सेवाओं में अपना भविष्य बना सकते हैं।

एनसीसी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं, जो उन्हें रक्षा सेवाओं में चयन के दौरान अतिरिक्त लाभ देते हैं। कार्यक्रम प्रभारी एवं व्यावसायिक शिक्षा के नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार दुबे ने जानकारी दी कि विद्यालय में समय-समय पर व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं, जिनमें क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। व्यावसायिक शिक्षा के शिक्षक डॉ. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराते हुए व्यवसायिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री संजय तिवारी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और कहा कि अनुशासन, परिश्रम और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में शिक्षक श्री नरेश यादव, श्री ओम नारायण ठाकुर सहित समस्त अतिथि शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी अंजनी राजपूत ने चंद्रयान प्रक्षेपण पर एक मॉडल प्रदर्शनी प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने बताया कि चंद्रयान कैसे अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं और इसके पीछे की वैज्ञानिक प्रक्रिया क्या होती है। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय तिवारी द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!