सागर । मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का द्वितीय चरण दिनांक 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड सागर के ग्राम बम्होरी बीका में पशुपालकों के सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमन मिश्रा, विकासखंड सागर तथा उपसंचालक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, पशुपालन विभाग, जिला सागर उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा ग्राम बम्होरी बीका निवासी पशुपालक दीपेंद्र राजपूतदुग्ध के यहां किए जा रहे सर्वे कार्य का अवलोकन किया गया।
अभियान के अंतर्गत सर्वे कार्य मैत्री कार्यकर्ता/एआई (अवि) द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान ऐसे पशुपालकों से गृह भेंट की जा रही है जिनके पास 5 से 9 मादा पशु उपलब्ध हैं। सर्वे के माध्यम से पशुपालकों को पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य प्रबंधन एवं कृत्रिम गर्भाधान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कर पशुपालकों की आय में सुधार किया जा सके।