सागर। नवदुर्गा विसर्जन, दशहरा के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये कटरा बाजार, गुजराती बाजार, साबूलाल मार्केट, नमक मण्डी, राधा तिराहा, तीन मढ़िया, भगवान गंज तिराहा पर भीड होना संभावित है। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर होने वाली भीढ़ को दृष्टिगत् रखते हुये सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक-02/10/25 को दोपहर 02.00 बजे से दुर्गा विसर्जन समाप्ति तक सभी तीन पहिया वाहन (जिसमें आटों/आपें / लोडर वाहन भी शामिल है), चार पहिया वाहन, छः पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं दो पहिया वाहनों का प्रवेश सायं 05-00 बजे से या फिर झाकियों की स्थिति को देखते हुये पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
प्रतिबंधित क्षेत्र-
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, एलिवेटेड कॉरीडोर से कोतवाली की ओर, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ वनवे से कटरा / बडा बाजार की ओर प्रवेश नही कर सकेगें, इसके अतिरिक्त तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनो ओर किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगे ।
वैकल्पिक मार्ग-
उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित वाहन शहर से होकर भोपाल की ओर जाना चाहते है वे संजय ड्राईव से मोतीनगर होकर भोपाल की ओर एवं बीना की ओर जाने वाले वाहन कबूला पुल, खुरई ओवर ब्रिज से होकर बीना की ओर जा सकते है। इसी प्रकार भोपाल से छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर की ओर जाने वाले वाहन मोतीनगर से संजय ड्राईव से सिविल लाईन होकर अथवा खुरई ओवर ब्रिज से कबूलापुल से मकरौनिया होकर जा सकते है।
भारी वाहन प्रवेश प्रतिबंध इसके साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश शहर के सभी प्रवेश मार्गों (बहेरिया चौराहा, लहदरा
नाका, गल्ला मण्डी चौराहा, भैसा नाका, तिली रोड, बम्हौरी बायपास मार्ग, नरसिंहपुर बायपास मार्ग एवं अन्य प्रवेश मार्गों) से विसर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा। सागर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन लहदरा नाका बडी नदी, चितौरा घाट, बन्नाद नदी घाट, राजघाट विसर्जन स्थल में किया जायेंगा।
यातायात पुलिस शहर के समस्त नागरिकों से यह अनुरोध करती है कि उपरोक्त मार्गों से अपने तीन पहिया, चार पहिया (आटों, आपे, लोडर आपे, कार) इत्यादि वाहनों का प्रवेश उक्त स्थानों से नही करेगें। कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन पार्क किये गये है उन्हे हटाकर म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करना सुनिश्चित करे अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन से हटवाया जावेगा जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी। म्युनिसिपल स्कूल में पार्क होने वाले वाहन दुर्गा विसर्जन के उपरांत ही बाहर निकल सकेंगे ।