सागर। मकरोनिया नगर पालिका में हो रहे निर्माण कार्य की जांच ,व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध अतिक्रमण, कामर्शियल नक्शों में कमीशनखोरी के ख़िलाफ़ शिवसैनिक शुक्रवार को सिविल लाइन जिला पंचायत के सामने एकत्रित हुए और रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए नगरीय प्रशासन विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और जेडी के पोस्टर पर कालिख पोती शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा नगर पालिका द्वारा आनन फ़ानन में बिना प्लानिंग डिवाइडर निर्माण किए जा रहा है एनएच से एनओंसी भी नहीं ली गई अतिक्रमण नहीं हटाने से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही है लेकिन नगर पालिका मुर्कदर्शक बनी हुई है शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा नगर पालिका के इंजीनियर बेलगाम हो चुके हैं बिना टेंडर अपने चाहते ठेकदारों को नोटशीट चलकर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराए जा रहे है कामर्शियल नक्शों में लाखो रुपए की कमीशन लेकर बिल्डिंग निर्माण बाद भी खाली प्लॉटों की फोटो खींचकर नक्शे पास किये जा रहे हैं मनोज राय कहा अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जा रही है नोटिस तो दिया जाते है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं होती शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही डिवाइडर कार्य रोका जाए साथ ही नोटशीट चलकर बीटी रोड निर्माण कार्य करने एवं नक्शा पास कराने वाले इंजीनियरों की जाँच कर निलंबित जाए अगर मांग पूर्ण नहीं जाती तो नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में धर्मेन्द्र यादव शिवशंकर दुबे हेमराज आलू अमन ठाकुर राहुल बिठल आदि जैन आशुतोष तिवारी अजीत जैन रवि राज विपिन गंधर्व राजा सेन जोगेश गंधर्व रवि राज मयक रजक शिवांश सेन दीपक अहीरवार हरि पटेल नमन बैध दीपक रैदास राज सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे ।
मकरोनिया नगर पालिका के इंजीनियरो के ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने खोला मोर्चा नगरीय प्रशासन विभाग कार्यालय पर किया प्रदर्शन