खजुराहो। सेन शक्ति महा संगठन मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुधवार को खजुराहो स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में आगामी सेन समाज के भव्य सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरे प्रदेश में बैठकों और आयोजनों के माध्यम से समाजजनों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित सम्मान समारोह में लगभग 50,000 समाजजन शामिल होंगे और प्रदेश के सभी सेन समाज संगठनों को इसमें शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्रीगण और विधायकगण को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही समारोह में सेनाआचार्य श्री अचलानंद जी महाराज, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, छत्तीसगढ़ शिल्पी बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मोना सेन, विधायक रिकेश सेन समेत देशभर की प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त समाजजन, वरिष्ठ समाजसेवी तथा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मोहन यादव, खजुराहो सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा, मंत्री गोविंद राजपूत और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से भेंटकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी पदाधिकारियों को सेन सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।