Headlines

औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण

शेयर करें

सागर । कलेक्टर संदीप जी आर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के निर्देशन में औषधि निरीक्षक मनीष सुमन द्वारा तहसील गढ़ाकोटा, मालथौन एवं बांदरी क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं पाए गए। निरीक्षण किए गए मेडिकल स्टोर्स मे गढ़ाकोटा क्षेत्र के अशोक मेडिकल स्टोर, कुशवाहा मेडिकल स्टोर, सुख मेडिकल स्टोर, संतोष मेडिकल स्टोर, कपिल मेडिकल स्टोर, बांदरी क्षेत्र के सचिन मेडिकल स्टोर, सुदर्शन मेडिकल, न्यू संदीप मेडिकल स्टोर, अनुभव मेडिकल स्टोर एवं मालथोन क्षेत्र के प्रेरणा मेडिकल स्टोर, जैन मेडिकल स्टोर, कार्तिक मेडिकल, सुनील मेडिकल, चौधरी मेडिकल, ललित मोदी मेडिकल, श्रुति मेडिकल एवं बड़कुल मेडिकल स्टोर शामिल हैं ।

निरीक्षण के दौरान सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित अथवा नशीली औषधियों का विक्रय बिना वैध डॉक्टर पर्ची एवं बिल के न किया जाए, तथा सभी अभिलेख नियमानुसार संधारित किए जाएं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप विक्रय नहीं किया जाए और केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही खांसी की दवा बेची जाए।

प्रतिबंधित कफ सिरप से संबंधित जानकारी:

राज्य औषधि प्रयोगशाला, भोपाल द्वारा की गई जांच में निम्नलिखित कफ सिरप अवमानक (Not of Standard Quality) पाए गए हैं। इनका क्रय-विक्रय, संधारण एवं वितरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है

1️⃣ Coldrif Syrup — निर्माता: Sresan Pharmaceutical, Kancheepuram (TN)
बैच नंबर: SR-13 (MAY/2025, APR/2027), रिपोर्ट तिथि: 04/10/2025

2️⃣ Relife Syrup — निर्माता: Shape Pharma Pvt. Ltd., Rajkot (Gujarat)
बैच नंबर: LSL-25160 (JAN/2025, DEC/2026), रिपोर्ट तिथि: 06/10/2025

3️⃣ Respifresh TR Syrup — निर्माता: Rednex Pharmaceuticals Pvt. Ltd., Ahmedabad (Gujarat)
बैच नंबर: R01GL2523 (JAN/2025, DEC/2026), रिपोर्ट तिथि: 06/10/2025

इन प्रतिबंधित कफ सिरपों का यदि किसी भी संस्था या मरीज के पास स्टॉक हो, तो उन्हें तत्काल संबंधित विक्रेता को लौटाया जाए,  एवं खाद्य एवं औषधि विभाग को जानकारी त्वरित देना सुनिश्चित करें।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!